Cricket Teams : क्रिकेट ऐसा खेल हैं जहां भाईचारे का संदेश दिया जाता हैं। लेकिन कुछ ऐसे वाकिये भी हैं जहां पर इस खेल के माध्यम से दो व्यक्तियों में ही नहीं बल्कि दो देशों में कटुता आ गई हैं। ऐसे हे पाकिस्तान का हाल है जहां पर जाने से हर कोई कतराता हैं। वहां पनपे आतंकवाद की वजह से वहां पर कोई भी देश अपनी टीम (Cricket Teams) को भेजना नहीं चाहता हैं।
साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कईं देश वहां जाने की मना कर चुके हैं। जैसे भारत, पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने पर मना कर चुका हैं। ऐसे ही कईं ऐसे देश है जो पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने पर असहमति जता चुके हैं। आज हम उन टीमों (Cricket Teams) के बारे में बात करेंगे की क्यों वो पाकिस्तान में जाकर खेलने की मना कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
कंगारू टीम ने भी पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने की मना कर दी है। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में जाकर एक सीरीज खेलनी थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को आश्वस्त करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बोर्ड ने खतरा बहुत ज्यादा बताते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ इनकार कर दिया। नतीजतन, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को स्थानांतरित करने और किसी दूसरे देश (Cricket Teams) में इसकी मेजबानी करने का फैसला किया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
अन्य टीमों (Cricket Teams) की तरह ही इंग्लैंड की टीम ने भी अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था। इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीमों ने पड़ोसी देश जाने से इनकार कर दिया था। इन दोनों टीमों ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा किया था। इंग्लैंड की दोनों टीमों ने एक ही साल में यही फैसला लिया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
कीवी टीम (Cricket Teams) ने 2021 के दौरे की शुरुआत से ठीक पहले वनडे सीरीज रद्द कर दी थी। न्यूजीलैंड का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बड़ा झटका था। न्यूज़ीलैंड ने भी सुरक्षा कारणों के मद्देनजर वहां जाने से मना कर दिया था। इस टीम (Cricket Teams) ने भी पाकिस्तान के साथ उनके घर पर क्रिकेट खेलने की मना की है।
Post a Comment