4 4 4 4 4 4 6….46 चौके और 12 छक्का कौन है यशवर्धन दलाल, जिसने तोड़ दिया ब्रायन लारा के 400 रनों का विश्व रिकॉर्ड

 


Yashvardhan Dalal: क्रिकेट के मैदान में हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है और कोई न कोई रिकॉर्ड टूटता है. कहा जाता है कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. अब एक भारतीय खिलाड़ी ने ऐसा ही कारनामा कर दिया है, जिसकी बाद उसने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया है.

बीसीसीआई (BCCI) की सीके नायुडु ट्रॉफी (Under-13) फर्स्ट क्लास क्रिकेट से कम नही मानी जाती है, लेकिन अब सीके नायुडु ट्रॉफी में हरियाणा के युवा बल्लेबाज यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) ने मुंबई के खिलाफ 400 से अधिक रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं.

Yashvardhan Dalal ने 426 रनों की पारी खेलकर रच दिया है इतिहास

हरियाणा के लिए ओपनिंग करने आए युवा बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने गजब की बल्लेबाजी की. इस युवा खिलाड़ी ने अंत तक नाबाद रहते हुए 426 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत हरियाणा की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 732 रन बनाए. यशवर्धन दलाल ने इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यशवर्धन (Yashvardhan Dalal) ने हरियाणा के लिए ओपनिंग करते हुए 463 गेंदों में 157 सिंगल्स, 46 चौके और 12 छक्के की बदौलत 426 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 242 डॉट गेंदे खेली.

यशवर्धन दलाल ने इस दौरान 9 महीने पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज समीर रिजवी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. समीर रिजवी ने 9 महीने पहले ही उत्तर प्रदेश के लिए 312 रनों की पारी खेली. अब यशवर्धन ने 426 रनों की पारी खेलकर इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

कौन है Yashvardhan Dalal?

यशवर्धन दलाल (Yashvardhan Dalal) की बात करें तो दलाल का जन्म और परवरिश हरियाणा के झज्जर शहर में हुआ है, वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, इसके साथ ही वो जरूरत पड़ने पर टीम के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. इस खिलाड़ी को भविष्य का आलराउंडर माना जाता है, जो टीम इंडिया के लिए जल्द ही डेब्यू कर सकता है.

यशवर्धन सबसे पहले अंडर-16 लीग मैच में 237 रनों की तूफानी पारी खेलकर चर्चा में आए थे, उसके बाद इस खिलाड़ी ने कई बार हरियाणा के लिए कुच बिहार ट्रॉफी में शतक और अर्धशतक लगाकर अपने काबिलियत को साबित किया. अब इस खिलाड़ी ने अंडर-23 लेवल पर 426 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है.

0/Post a Comment/Comments