मोहम्मद शमी की निकली हवा 4 ओवर में लुटा दिए 46 रन, नौसिखए बल्लेबाजों ने जमकर धोया, टीम इंडिया में वापसी हुई मुश्किल

 


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जब गेंदबाजी करते हैं, तो बड़े से बड़े बल्लेबाज भी थर-थर कांपने लगते हैं और कई दफा उन्होंने बड़े-बड़े टूर्नामेंट में भी अपना कमाल दिखाया है, जिनसे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाड़ी भी खौफ खाते हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शमी का दहशत खत्म हो चुका है.

चोट के चलते मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लगभग साल भर क्रिकेट से दूर रहना पड़ा, लेकिन जब उन्होंने वापसी की तो वह पहले की तरफ फॉर्म में नजर नहीं आए. रणजी ट्रॉफी में भले ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक नौसिखिया टीम ने शमी की जमकर कुटाई कर दी, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के उस मैच की बात कर रहे हैं जिसमें बंगाल और मिजोरम के बीच बड़ा ही रोचक मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम की टीम ने शानदार कमाल दिखाया और गेंदबाज पर पूरी तरह हावी हो गए.

मोहित ने 80 रन की दमदार पारी खेल कर अपनी टीम के स्कोर को 157 तक पहुंचा दिया लेकिन यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि मिजोरम जैसी टीम के सामने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को एक भी सफलता नहीं मिली और इस बीच उन्होंने एक महंगा स्पेल फेंका जहां उन्होंने कुल चार ओवर में 46 रन खर्च किए, लेकिन अच्छी बात यह थी कि बल्लेबाजों ने बंगाल की टीम की लाज बचा ली और 16 ओवर में ही 158 के लक्ष्य को हासिल करते हुए इस मैच पर कब्जा जमा लिया लेकिन मोहम्मद शमी की खराब फार्म इस वक्त काफी चर्चा में है.

इन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

इस बार 24 और 25 नवंबर को जो आईपीएल 2025 की नीलामी हुई, उसमें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों की चांदी रही. कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनकी किस्मत चमकी लेकिन कुछ खिलाड़ियों को अभी भी लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

इस लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे नाम शामिल है जिन्हें शानदार प्रदर्शन की वजह से नीलामी में अच्छी रकम मिली है, लेकिन मोहम्मद शमी इस वक्त अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि अगर शमी में वह पुरानी वाली धार नहीं आएगी तो यह मैनेजमेंट के लिए बहुत ही ज्यादा चिंता का विषय हो सकता है.

0/Post a Comment/Comments