Team India: क्रिकेट दुनिया में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाला खेलों में से एक है। हर आयु वर्ग के लोगों में इस खेल का काफी क्रेज है। यही वजह है कि लाखों युवा बचपन से ही प्रोफेशल क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। हालांकि, सभी का यह सपना जल्दी पूरा 40 वर्ष की उम्र में भी कई खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू मुकाबला खेला है।
मगर अक्सर हम केवल युवा प्लेयर्स की बात करते हैं। ऐसे में आइये आज हम आपको ऐसे 2 भारतीय (Team India) खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो 40 वर्ष की उम्र में भी क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा रहे हैं।
1.एमएस धोनी:
टीम इंडिया (Team India) के महान कप्तान महेंद्र सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को 2020 में ही अलविदा कह दिया था। मगर उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है। लगभग हर साल माना जाता है कि यह उनका अंतिम आईपीएल सीजन होगा, लेकिन धोनी फैंस के प्यार को देखते हुए एक और संस्करण खेलने का मन बना लेते हैं।
आईपीएल 2022 के दौरान, तो उन्हें घुटने की गंभीर समस्या से जूझते हुए देखा गया था, लेकिन उन्होंने सर्जरी करवाकर अगले सीजन धमाकेदार वापसी की। 43 साल के एमएस धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए भी रिटेन किया है।
2.अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने भारत (Team India) के लिए भले ही आखिरी 2017 में कोई मुकाबला खेला था, लेकिन अब तक उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है। अमित आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा थे और एक उन्होंने एक मैच भी खेला। मगर इस बार वे किसी टीम में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि, अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो 42 साल के अमित मिश्रा उसे रिप्लेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि अमित लेग स्पिनर और बड़े – बड़े बल्लेबाजों को चकमा दे चुके हैं।
Post a Comment