Nitish Kumar Reddy: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहला पहला मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बदौलत 150 रन बनाए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) जब बल्लेबाजी करने उतरी तो मात्र 67 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी है. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. अब तक दोनों देशों के बीच नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 41 रनों की पारी खेली.
Nitish Kumar Reddy ने गौतम गंभीर को दिया अपनी पारी का श्रेय
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपनी इस पारी का पूरा श्रेय भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर को दिया. नीतीश कुमार रेड्डी ने बताया कि गौतम गंभीर की इन मोटिवेशनल स्पीच की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया के लिए 41 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया और अपनी 41 रनों की पारी को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि ” मैंने भी पर्थ के बारे में काफी कुछ सुना है और मुझे अभी भी याद है कि जब हम आखिरी अभ्यास सत्र के बाद थे, तो मैंने गौतम गंभीर सर से बात की थी. उन्होंने कहा कि जब आपको कोई बाउंसर या ऐसी कोई तेज गेंद मिलती है, तो आप उसे अपने कंधों पर ले लेते हैं और ऐसा महसूस करते हैं कि आप अपने देश के लिए गोली खा रहे हैं.”
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने कहा कि “इससे मुझे बहुत मदद मिली, इससे मेरा हौसला बढ़ा. मुझे लगा कि किसी न किसी तरह से यह बात आपके दिमाग में रहेगी. उन्होंने यह बात कही और मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिए गोलियां खानी चाहिए.”
भारतीय टीम ने पहले ही टेस्ट में की ऐतिहासिक वापसी
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी और सिर्फ 47 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, तो ऐसा लग रहा था कि ये मैच भी टीम इंडिया के हाथ से निकल चूका है, लेकिन भारतीय टीम ने ऐतिहासिक वापसी की और पहले ऋषभ पंत के 37 और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के 41 रनों की बदौलत 150 रन बनाए.
इसके बाद टीम इंडिया ने अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत शानदार वापसी की और 67 रनों पर ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. भारतीय टीम इस समय पहली पारी के आधार पर 83 रनों की बढ़त बनाए हुए है.
Post a Comment