भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) किसी परिचय की मोहताज नही हैं. मिताली राज ने भारत में महिला क्रिकेट को फेमस करने में सबसे अहम भूमिका निभाई है. मिताली राज को महिला क्रिकेट टीम का सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता है. मिताली राज अब 42 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज तक कुंवारी हैं.
42 साल की उम्र में भी अब तक मिताली राज (Mithali Raj) ने शादी नहीं किया है. मिताली राज ने शादी न करने का फैसला क्यों किया इसका खुलासा खुद मिताली राज ने किया है. आइए जानते हैं टीम इंडिया की लेडी ‘सचिन तेंदुलकर’ ने जीवनभर अविवाहित रहने का फैसला क्यों किया.
2018 में ही Mithali Raj ने बताया था शादी न करने की वजह
मिताली राज (Mithali Raj) ने 36 साल की उम्र में जब वो टीम इंडिया का हिस्सा थीं, तो उन्होंने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शादी न करने का फैसला क्यों किया है. भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने उस समय मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि “मै शादी न करके खुश हूँ, इसलिए शादी नही करना चाहती हूँ.”
इसी इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया की इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा था कि “शादी की बात बहुत समय पहले मैंने अपने दिमाग से निकाल दी थी उस वक्त मैं युवा थी. जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तो मुझे लगता है कि सिंगल ही रहना ज्याद अच्छा है.”
इसके साथ ही स्पोर्ट्सकीडा को दिए एक इंटरव्यू में मिताली राज ने कहा था कि “एक समय मै रिलेशनशिप में थी, लेकिन ये लंबा नही चला. अगर उस समय मै शादी कर भी लेती तो भी क्रिकेट खेलना जारी रखती.”
Mithali Raj भारत ही नहीं दुनिया की महान खिलाड़ियों में से एक हैं
मिताली राज (Mithali Raj) ने 17 साल की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू और 20 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर लिया था. मिताली राज एकलौती ऐसी क्रिकेटर हैं, जिसके नाम 20 साल से भी कम उम्र में वनडे और टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 89 टी20 और 232 वनडे मैच खेले हैं.
टेस्ट में मिताली राज के नाम 699 रन दर्ज हैं, जिसमे 1 शतक और 4 अर्धशतक दर्ज हैं. टेस्ट फ़ॉर्मेट में मिताली राज ने 214 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. वहीं 232 वनडे मैचों में मिताली राज ने 7805 रन बनाए हैं, इस दौरान मिताली राज के बल्ले से 7 शतक और 64 अर्धशतक निकले हैं. वनडे फ़ॉर्मेट में उनके नाम सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 नॉटआउट का है.
बात करें टी20 की तो मिताली राज ने भारत के लिए कुल 89 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2364 रन बनाए हैं. मिताली राज के नाम टी20 में 17 अर्धशतक दर्ज हैं, तो इस फ़ॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 नॉटआउट का है.
मिताली राज दुनिया की एकलौती ऐसी क्रिकेटर हैं, जिसके नाम 7805 वनडे रन दर्ज हैं और मौजूदा समय में कोई ऐसा महिला क्रिकेटर नहीं है, जो मिताली राज के इस रिकॉर्ड के आसपास भी मौजूद हो.
Post a Comment