टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं विराट कोहली, पिछली 5 पारियों के आँकड़े दे रहे गवाही

 


Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खासकर टेस्ट फॉर्मेट में विराट अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं और अब ऐसा ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

विराट पिछले 5 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं बल्कि ये दिग्गज बल्लेबाज एक भी अर्धशतक नहीं लगा सका है। कोहली पर्थ में मात्र 5 रन बनाकर ऑउट हो गए और इसी के साथ अब उनकी फॉर्म में भारत के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है। कोहली पिछली 5 इनिंग में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं और ऐसे में उनका फॉर्म में वापस आना बहुत ही आवश्यक हो गया है।

पिछली 5 पारियों में फेल रहे हैं Virat Kohli 

दरअसल, कोहली को लेकर इस वजह से चिंता का विषय हैं क्योंकि वे पिछली 5 पारियों में मात्र एक बार दहाई के आँकड़े को छुआ है। यही नहीं वे पिछली 5 इनिंग में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। पिछली 5 टेस्ट पारियों में मात्र 28 रन बना सके हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेठ स्कोर 17 रन रहा है, जो उन्होंने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

पिछले 5 पारियों में कोहली ने 1, 17, 4, 1 और 5 रन बनाये हैं। इसके अलावा अगर पिछले 6 टेस्ट मैचों में नजर डालें तो विराट मात्र एक अर्धशतक लगा सके हैं। यही नहीं वे पिछले 5 सालों में टेस्ट क्रिकेट  में मात्र 2 शतक लगा सके हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में कोहली का फॉर्म भारत के लिए इस समय चिंता का विषय बनता जा रहा है।

कोहली जब पर्थ में बल्लेबाजी करने के लिए आये, तो उस समय भारत ने 14 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कोहली से एक विराट पारी की उम्मीद थी लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके और मात्र 5 रन बनाकर ऑउट हो गए।

0/Post a Comment/Comments