जब भी बात South Africa की होती है, तो सबसे पहले दिमाग में डिविलियर्स का ही नाम आता है। इस नाम को सुनकर ही दुनिया भर के गेंदबाजों के मन में दहशत पैदा हो जाती है। अब इसी बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम को नया डिविलियर्स मिल गया है, जोकि एबी डिविलियर्स की तरह ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आता है। बल्लेबाजी में अब टीम को नया सुपरस्टार मिलने वाला है।
South Africa को मिला एक नया डिविलियर्स
वॉरियर्स के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले मैथ्यू डिविलियर्स इस समय बहुत ज्यादा चर्चा में है। जिन्होंने 21 अक्टूबर को नॉर्थ वेस्ट के खिलाफ डेब्यू किया था। जिस मैच में उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए 134 गेंदो में 94 रनों की पारी खेली थी। वो अपने पहले मुकाबले की पहली पारी में शतक से चूक गए लेकिन दूसरी पारी में भी 58 रन बना डाले। जिसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
इन तीनों पारियों के कारण पूरे South Africa में मैथ्यू पर चर्चा हो रही है। मैथ्यू डिविलियर्स ने अब तक 2 मैच की 4 पारियों में 61.50 के शानदार औसत से 246 रन बनाए हैं। इस बीच 4 मैचों की 3 पारियों में अर्धशतक जड़कर वो उभरते हुए सितारे बनते जा रहे हैं। इसके अलावा बतौर फिल्डर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 कैच भी पकड़ा है। मैथ्यू का बल्लेबाजी करने का भी अंदाज भी लगभग एबी की तरह ही है।
जल्द ही बड़े स्टेज पर भी खुद को साबित कर सकते हैं मैथ्यू
घरेलू क्रिकेट में फिलहाल मैथ्यू डिविलियर्स अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं। इसके साथ ही जल्द ही South Africa टीम के लिए भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मात्र 23 वर्ष की उम्र में ही मैथ्यू सभी चयनकर्ताओं की नजरों में दिख रहे हैं। अगर वो ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहें तो जल्द ही South Africa क्रिकेट लीग में भी खेल सकते हैं।
वहां पर अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो फिर आईपीएल सहित कई टी20 लीग का भी हिस्सा बन सकते हैं। एबी डिविलियर्स की तरह मैथ्यू के पास भी टी20 फॉर्मट का सुपरस्टार बनने वाली सभी काबिलियत मौजूद है। जिसके कारण ही अब क्रिकेट जगत के सभी पंडितों की नजर उनपर बनी हुई है।
Post a Comment