6 6 6 6 6 6 4 4 4 4 4…श्रेयस अय्यर के दोहरे शतक में छिप गई इस धाकड़ खिलाड़ी की पारी, अकेले दम पर पलट दिया पूरा मैच

 


मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। जहाँ पर कई खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कुछ बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बीच उभरते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कम चर्चा हो रही है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब Shreyas Iyer के दोहरे शतक की वजह से छत्तीसगढ़ के संजीत देसाई के शतक की कहीं चर्चा भी नहीं हो रही है।

Shreyas Iyer के शतक में छुप गया इस खिलाड़ी का प्रदर्शन

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी में छत्तीसगढ़ और रेलवे के बीच हुए मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसमें बल्लेबाज संजीत देसाई सबसे ज्यादा ऊभर कर आए, लेकिन वो Shreyas Iyer के दोहरे शतक के कारण दब गई। जिन्होंने उड़ीसा के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए 228 गेंदो में 233 रनों की पारी खेली। जिसमें 22 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे।

इस पारी के कारण ही हर जगह सिर्फ अब उनकी ही चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ के संजीत देसाई ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 185 गेंदो में 19 चौके की मदद से 110 रन बनाए। इस मैच में उन्हें कर्ण शर्मा ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा। संजीत देसाई के अलावा किसी और बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा। जिसके बाद भी उनकी टीम ने मैच में 500 रन बना डाले।

बल्लेबाजो का रहा है अब तक रणजी ट्रॉफी में जलवा

अब Shreyas Iyer के अलावा कई और बल्लेबाज भी अपने बल्ले का जादू दिखा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लिए ही कप्तान अमनदीप खरे ने 88 रन बनाए। इसके अलावा अनुज तिवारी ने 84 रना जोड़े और इसके अलावा अजय मंडल ने भी 66 रन जड़ दिए। इसके अलावा रेलवे के लिए कर्ण शर्मा ने 3 विकेट भी हासिल किया था।

अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि संजीत देसाई अपने इसी फॉर्म को आगे भी जारी रखे। अगर वो इसी तरह रन बनाते रहे तो जल्द ही उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में खरीददार भी मिल सकता है। जिससे वो जल्द ही सभी फैंस की नजरों में आ सके।

0/Post a Comment/Comments