Mohammed Shami : टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते लगभग एक साल से बाहर चल रहे थे, अब स्टार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम बंगाल की टीम से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में 360 दिनों के बाद वापसी की है। इस दौरान स्टार क्रिकेटर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है, इनके शानदार गेंदबाजी को देखने के बाद यह कहा जा रहा है की इन्हे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाया जा सकता है।
Mohammed Shami की शानदार वापसी
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट की वजह से एक साल से अधिक समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे थे।अब जाकर उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) में बंगाल की टीम से वापसी कर ली है, धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 विकेट अपने नाम किया। जबकि दूसरी पारी में भी 3 विकेट लेने में सफल रहे।
इस दौरान उन्होंने फर्स्ट इनिंग में 19 ओवर की गेंदबाजी की और दूसरी पारी में 24.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए नजर आएं। वहीं धाकड़ खिलाड़ी ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान 36 गेंदों में 37 रन बनाएं, इस दौरान दो छकके और दो चौके लगाए।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को फिटनेस की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं दिया गया है। अब रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी के बाद से यह संभावना व्यक्त की जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी को भारतीय चयन समिति ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयनित कर सकती है।
टीम इंडिया की गेंदबाजी होगी मजबूत
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली शृंखला में टीम के स्क्वाड में शामिल होते है तो टीम के गेंदबाजी पक्ष को और मजबूती मिलेगी। तेज गेंदबाज अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते है। विश्व कप 2023 के दौरान अपने गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया है।
Post a Comment