83 करोड़ में से 30 करोड़ सिर्फ इस भारतीय खिलाड़ी को खरीदने में खर्च करेगी RCB, फाफ की जगह होगा टीम का नया कप्तान!

 


RCB: आईपीएल 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन होना है. 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस बार मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को दुबई में आयोजित होना है. इस बार मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल होने वाले हैं, जिसमे ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे दिग्गज खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरने वाले हैं.

आईपीएल 2025 में कई टीमों को कप्तान की जरूरत है. आईपीएल 2025 के लिए विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम को एक कप्तान की जरूरत है, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को रिलीज कर दिया है.

IPL 2025 में मेगा ऑक्शन में 30 करोड़ खर्च कर सकती है RCB

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अपने कप्तान के लिए 2 नामों पर विचार कर रही है, इन दोनों में से किसी एक को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी 30 करोड़ रूपये खर्च करने को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरसीबी की नजर ऋषभ पंत और केएल राहुल पर है, फ्रेंचाइजी इन दोनों में से किसी एक को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल करना चाहती है और उसे ही कप्तान बनाना चाहती है.

आईपीएल 2025 की रिटेन लिस्ट आने से पहले भी इस तरह की खबर आई थी कि फ्रेंचाइजी इन दोनों के कांटेक्ट में है, एक तरफ जहां केएल राहुल ने आरसीबी (RCB) के लिए खेलने की इच्छा सबके सामने जताई थी, तो वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस मामले में कड़ी आपत्ति जाहिर की थी. हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों में से कोई 1 आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 खेलता नजर आ सकता है.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए RCB के पास है 83 करोड़

आईपीएल 2025 के लिए जब सभी टीमों की रिटेन लिस्ट आई थी, तो आरसीबी ने अपने सभी बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli) को फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था, तो वहीं रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रूपये दिए हैं. वहीं फ्रेंचाइजी ने 1 अनकैप्ड खिलाड़ी यश दयाल (Yash Dayal) के रूप में रिटेन किया है और उन्हें 5 करोड़ रूपये दिए हैं.

आईपीएल 2025 के लिए रिटेन खिलाड़ियों पर आरसीबी (RCB) ने 37 करोड़ रूपये अपने पर्स से खर्च कर दिए हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों को बीसीसीआई ने 120 करोड़ रूपये का पर्स दिया था, ऐसे में अब जब आरसीबी ने 3 खिलाड़ियों पर 37 करोड़ खर्च कर दिए हैं, तो बाकी के बचे 83 करोड़ में फ्रेंचाइजी को कम से कम 15 खिलाड़ी और खरीदने होंगे, जिसमे मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत और केएल राहुल के लिए फ्रेंचाइजी ने 30 करोड़ की रकम बचा रखा है.

0/Post a Comment/Comments