AUS vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार, 18 नवंबर को निंजा ग्राउंड, तस्मानिया में खेला जा गया था जहां मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर धूल चटाई। इसी के साथ उन्होंने ये टी20 सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है।
पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत हासिल करने के लिए 118 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली। उन्होंने महज़ 27 बॉल पर 5 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए ये रन बनाए और अपनी टीम को 52 बॉल रहते ये टारगेट हासिल करा दिया।
स्टोइनिस के अलावा कप्तान जोश इंगलिश ने 24 बॉल पर 27 रन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 11 बॉल पर 18 रनों की पारी खेली।
पाकिस्तान के बल्लेबाज़ हुए फेल
मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी से पहले निंजा ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने पाकिस्तान के बैटिंग लाइनअप को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया था। मेहमान टीम के लिए बाबर आज़म ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 28 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हसीबुल्लाह खान ने 19 बॉल पर 24 रन औऱ शाहीन अफरीदी ने 12 बॉल पर 16 रन जोड़े। हालांकि टीम के 7 खिलाड़ी 10 रनों तक का निजी स्कोर तक भी नहीं बना सके जिस वज़ह से उनकी टीम 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 117 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आरोन हार्डी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा स्पेंसर जॉनसन और एडम जाम्पा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं जेवियन बार्टलेट और नेथन एलिस ने एक-एक विकेट चटकाया।
बात करें अगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की तो शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 43 रन देकर एक विकेट, जहांदाद खान ने 3 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट और अब्बास अफरीदी ने 1.2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट चटकाया।
टीमें:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़ाम्पा।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), उस्मान खान, आगा सलमान (कप्तान), इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।
Post a Comment