Team India: भारत सरकार ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। मगर इसी बीच एक अन्य चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा लेने अफगानिस्तान (Afghanistan) दौरे पर जाना है। इतना ही नहीं इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है।
खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज
भारत (Team India) को अफगानिस्तान दौरे पर 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी है। यह सीरीज सितम्बर 2026 में खेली जाएगी और फिलहाल इसका कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को अपने देश में आयोजित करवाने की योजना बना रहा है। अब तक वे सभी श्रृंखलाओं की मेजबानी भारत और यूएई में करते थे। मगर अब वे देश में क्रिकेट की वापसी को लेकर तालिबान सरकार से बात करने पर विचार कर रहे हैं।
विराट – रोहित नहीं लेंगे हिस्सा
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में अफगानिस्तान दौरे में उनका हिस्सा लेना संभव नहीं है। इसके अलावा यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद खेली जानी है। ऐसे में भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव के स्थान पर शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा संजू सैमसन की टीम से छुट्टी हो सकती है। अभिषेक शर्मा को भी स्क्वाड में जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है। आइये आपको बताते हैं कि अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया कैसी हो सकती है –
भारत की संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, पांड्या, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, खलील अहमद, मयंक यादव।
Post a Comment