Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है, जिसे देख फैंस काफी हैरान हैं। कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है और अब उनके लिए ऑक्शन टेबल पर भयंकर बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है। इसी क्रम में मुंबई इंडियंस ने भी अपने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर दिया। अब उनके करियर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
Ishan Kishan की बदली किस्मत
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला एक साल अच्छा नहीं गुजरा। पहले उन्हें टीम इंडिया से ड्राप कर दिया गया और फिर मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया। मगर अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान जल्द ही अपने फैंस को बड़ी गुड न्यूज़ सुना सकते हैं।
बताया जा रहा है कि एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन कप्तान नियुक्त करने में दिलचस्पी दिखाई है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
यह टीम बनाएगी कप्तान
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ईशान किशन (Ishan Kishan) को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। ऐसे में वे ईशान को ऑक्शन में मोटी कीमत पर खरीद कर टीम की कमान सौंप सकते हैं।
पैसों को होगी बारिश
आपको बता दें कि ईशान (Ishan Kishan) एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को आसानी से 20 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
Post a Comment