BGT के बचे हुए मैचों से बाहर हुआ रोहित शर्मा का चहेता खिलाड़ी, IPL में लगा चुका हैं रनों का अंबार

 


Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है। जिसका पहला मैच पर्थ में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत लिया है। अब सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है। जिसके पहले ही खबर आ रही है कि टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज बाकी मैचों से बाहर हो सकता है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी जो इस सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो सकते है।

Border Gavaskar Trophy से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच से पहले खबर आ रही है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टीम से बाहर हो सकते  है। गिल पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनको पहले टेस्ट मैच से भी बाहर रहना पड़ा था।

जिसके बाद अब खबर आ रही है कि पिंक बॉल टेस्ट से पहले होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में भी गिल शामिल नहीं हो पाएंगे। जिसके चलते एडिलेड टेस्ट में भी गिल के खेलने पर संशय कायम है।

प्रैक्टिस मैच में भी नहीं होंगे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल टीम ने गिल को 10-14  दिन के आराम की सलाह दी है। वो 30 नवंबर को प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट (Border Gavaskar Trophy) के लिए भी उनका खेलना संदिग्ध है। देखते हैं कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, उनकी उंगली कैसी है। चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ क्‍वालिटी प्रैक्टिस की जरूरत होगी।

पूरी तरह फिट होने के बाद करेंगे वापसी

हाल में पूर्व मुंबई और भारत के चयनकर्ता जतिन परांजपे ने कहा था कि गिल चोट की वजह से दो या तीन टेस्‍ट (Border Gavaskar Trophy) से बाहर हो सकते हैं। गिल के एडिलेड टेस्‍ट खेलने पर आखिरी फैसला मैच करीब आने पर लिया जाएगा। हालांकि गिल जब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते, वो तब तक बैटिंग नहीं करेंगे।

0/Post a Comment/Comments