ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT Series 2024 की पर्थ में शुरुआत हो चुकी है। जहाँ पर टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ने पहले दिन ही बहुत ज्यादा निराश कर दिया है। जिसके कारण जब एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा तो टीम में 3 बड़े बदलाव भी होंगे। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अब 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
BGT Series 2024 के दूसरे टेस्ट में होंगे 3 बड़े बदलाव
एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया कुछ बड़े बदलाव भी कर सकती है। जिसका बड़ा कारण पर्थ टेस्ट मैच में कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन रहा है।
पर्थ में जिन 3 खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया उन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच में कुछ स्टार खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है। BGT Series 2024 अब मजेदार हो गया है।
देवदत्त पडिक्कल
पर्थ टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त पडिक्कल पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल सके। जिसके कारण ही अब वो दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर जाने वाले हैं। उनकी जगह अब शुभमन गिल का खेलना पक्का हो गया है। जोकि पिंक बॉल टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।
गिल की वापसी के पडिक्कल का बाहर जाना पक्का हो जाएगा। हालांकि देवदत्त इसके बाद भी दूसरी पारी में रन बनाकर खुद को साबित करना चाहेंगे। BGT Series 2024 में ये उनका आखिरी मैच भी हो सकता है।
ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया ने बतौर बल्लेबाज प्लेइंग 11 में मौका दिया है। इसके मौके का पूरी तरह से ध्रुव फायदा उठाने में नाकाम रहे, जिसके कारण ही वो दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे।
जुरेल की जगह नंबर 6 पर दोबारा केएल राहुल नजर आयेंगे वहीं सलामी बल्लेबाजी में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की इंट्री हो जाएगी। देवदत्त की तरह जुरेल के पास भी दूसरी पारी में वापसी करने का अच्छा मौका है।
वाशिगंटन सुंदर
स्पिन आलरांउडर वाशिगंटन सुंदर को पर्थ टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से पहले रखा गया है। जिसपर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, हालांकि सुंदर बल्ले के साथ बुरी तरह से फेल हो गए हैं। वहीं गेंद के साथ उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है।
अब इस तरह के प्रदर्शन के बाद सुंदर को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को अब प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है। BGT Series 2024 में जडेजा का आगे जाकर बड़ा रोल रहने वाला है।
Post a Comment