गौतम गंभीर के बाद एमएस धोनी बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह ने इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

 


Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का बतौर हेड कोच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कार्यकाल अच्छा नहीं रहा है। उनके मार्गदर्शन में भारत को श्रीलंका के लिए वनडे सीरीज में और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बीसीसीआई महेंद्र सिंह धोनी को उनका स्थान देने पर विचार कर रहा है।

खतरे में Gautam Gambhir की कुर्सी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3 – 0 से मिली हार ने भारतीय क्रिकेट को हिला कर रख दिया है। यह पिछले 12 वर्षों में भारत की घर में पहली टेस्ट सीरीज हार थी। ऐसे में कथित रूप से हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई की तरफ से चेतावनी दी गई है। अगर वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा नहीं कर सके, तो उन्हें बर्खास्त किया जा सकता है। उनके स्थान पर टेस्ट क्रिकेट के लिए महेंद्र सिंह धोनी को मुख्यकोच नियुक्त किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

एमएस धोनी को मिलेगी जिम्मेदारी

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की हैं। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भी टीम इंडिया को नंबर वन बनाया है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें हेड कोच बनाकर टीम इंडिया को एक बार फिर खेल के तीनों प्रारूपों में बेस्ट बनाना चाहती है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी परीक्षा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बड़ी चुनौती होगी। गौरतलब है कि रवि शास्त्री के हेड कोच रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो बार घर में घुसकर पटखनी दी है। ऐसे में अगर गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उनकी क्षमता और माइंडसेट पर काफी सवाल खड़े किए जा सकते हैं।

0/Post a Comment/Comments