Smriti Mandhana: बाॅलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन हमेशा से खास रहा है। दोनों इंडस्ट्री से कई बड़ी और खास कपल जोड़ियां बनी है। अब इस सूची में एक और नाम जुड़ने जा रहा है। लेकिन इस बार थोडे अलग अंदाज में एक नया कपल बनने वाला है। अब तक बाॅलीवुड की महिलाएं पुरुष क्रिकेटर को डेट करती थीं, लेकिन इस बार एक महिला क्रिकेटर एक बाॅलीवुड इंडस्ट्री के पुरुष को डेट कर रही है। जिसको लेकर एक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खबरों का बाजार गर्म है। आईये जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से।
Smriti Mandhana कर रही है डायरेक्टर को डेट
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की, जो इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, स्मृति इन दिनों बाॅलीवुड के डायरेक्टर पलाश मुच्छल को डेट कर रही है। दोनों को कई जगहों पर साथ भी देखा गया है। इसके अलावा दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के तस्वीरें भी शेयर की है।
वही आपको बता दें कि 29 वर्षीय पलाश मुच्छल भारतीय संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने कई हिट बॉलीवुड गानों का संगीत तैयार किया है। उन्होंने 2024 में एक फिल्म “काम चालू है” का निर्देशन भी किया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। पलाश की बड़ी बहन पलक मुच्छल भी एक जानी-मानी बॉलीवुड सिंगर हैं, जिन्होंने सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन तक की फिल्मों में अपनी आवाज दी है।
दोनों के बीच उम्र और नेटवर्थ का फासला
पलाश और स्मृति (Smriti Mandhana) के बीच उम्र का अंतर केवल दो साल का है। जहां स्मृति मंधाना 27 वर्ष की हैं, वहीं पलाश 29 वर्ष के हैं। इनकी जोड़ी फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
वहीं पलाश की कुल संपत्ति लगभग 20 से 41 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है, जो उनकी संगीत और फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में सफलताएं बयां करती है, वहीं स्मृति मंधाना की कुल संपति लगभग 33 करोड़ रूपये के आसपास है।
Post a Comment