Irfan Pathan share a instagram story: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान रिटायरमेंट के बाद अकसर कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं। इसके अलावा वह संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की लीग में भी अपना जलवा दिखाते हैं। अब वह लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलते हुए नजर आते हैं। वहीं 22 नवंबर से शुरु हो रही बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में उनकी आवाज सुनने को मिल सकती है।
इसी कड़ी में इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर सुभाष घई और अपनी तस्वीर को शेयर किया है। इरफान पठान की इंस्टाग्राम स्टोरी देख लग रहा है जैसे वह फिल्मों में आने की तैयारी में हैं। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
इरफान पठान ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई के साथ नजर आ रहे हैं। स्टोरी में इरफान पठान और सुभाष एक किताब को पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। सुभाष घई क्या इरफान पठान को कोई स्क्रिप्ट समझा रहे हैं, या फिर दोनों के एक साथ होने की वजह कुछ और है।
आपको बता दें कि इरफान पठान का फिल्मों का आने का अभी कोई इरादा नहीं है। वह बस सुभाई घई को मुबारकबाद दे रहे हैं। इरफान पठान ने किताब विमोचन को लेकर सुभाष घई को मुबारकबाद दी है। साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह भी लिखा था कि वह उनकी किताब को पढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।
Post a Comment