बॉलीवुड में हुईं फ्लॉप, फिर दिग्गज क्रिकेटर से की शादी, जानें कौन है ये एक्ट्रेस

Indian Cricketer Harbhajan Singh wife Geeta Basra filmy career: भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा को आज के समय में कौन नहीं जानता है। गीता बसरा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। बेहद कम समय में गीता ने बॉलीवुड में अपनी जगह बना लगी थी, लेकिन जितने कम समय में उन्होंने अपना करियर बनाया था, उतनी जल्दी ही खत्म भी हो गया। शादी के बाद तो गीता ने एक्टिंग से बिल्कुल ही दूरी बना ली है।

क्रिकेटर हरभजन सिंह और गीता बसरा आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत फिल्मी है। पहली नजर में ही हरभजन सिंह को गीता बसरा से प्यार हो गया था। आज इस आर्टिकल में आपको गीता बसरा के करियर के बारे में बताएंगे।

गीता बसरा ने हरभजन सिंह के बजाय करियर पर ध्यान दिया

हरभजन सिंह ने गीता बसरा को पहली बार ‘वो अजनबी’ म्यूजिक वीडियो में देखा था। उस वीडियो में गीता को देखते ही भज्जी अपना दिल हार गए थे और उसी दिन भज्जी ने गीता का मोबाइल नंबर अपने दोस्तों से मांग लिया था। भज्जी ने गीता को कॉल करके कॉफी पर भी इनवाइट किया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था। उस दौरान भारत ने 2007 वर्ल्ड जीता था। टीम इंडिया की जीत के बाद गीता ने हरभजन को बधाई दी थी और यहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई। लेकिन गीता अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं, वह प्यार-मोहब्बत के रिश्ते में पड़ना नहीं चाहती थीं। यह बात गीता ने भज्जी को साफ तौर पर कह दी थी।

एक के बाद एक दीं फ्लॉप फिल्में

बता दें कि गीता बसरा ने साल 2006 में इमरान हाशमी, अश्मित पटेल और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'दिल दिया है' से डेब्यू किया था, लेकिव उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही थी। पहली फिल्म के बाद से गीता की लगातार सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप ही रही थीं। फ्लॉप होने के बाद गीता बसरा ने शादी करके जीवन में सेटल होने का निर्णय लिया। गीता बसरा ने साल 2015 में भारतीय टीम के स्पिनर हरभजन सिंह से शादी कर ली। और फिल्मी करियर में कुछ खास ना कर पाने की वजह से उन्होंने हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

0/Post a Comment/Comments