PCB announced central contract list for Pakistan Women Team: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा दार और ऑलराउंडर आलिया रियाज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। पीसीबी ने 16 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है और अब उनका फोकस अगली पीढ़ी को तैयार करने पर है। पिछले साल 20 खिलाड़ियों को दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिए गए थे। गुल फिरोजा, रमीन शमीम और तस्मिया रुबाब को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। पीसीबी ने चार अलग-अलग कैटेगरी में कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं, लेकिन अलग-अलग खिलाड़ियों को कितनी धनराशि मिलेगी, इसको लेकर कोई भी जानकारी प्रदान नहीं की है।
जुलाई में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में निदा दार पाकिस्तान की कप्तान थीं और पीसीबी का ये कॉन्ट्रैक्ट भी जुलाई से ही प्रभाव में माना जाएगा। एशिया कप का सेमीफाइनल हारने के बाद दार की कप्तानी चली गई थी और फातिमा सना को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले नया कप्तान बनाया गया था। फातिमा की कप्तानी में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 की हार से शुरुआत करनी पड़ी थी। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
नई कप्तान सना और उपकप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली को ए कैटेगिरी में प्रमोट कर दिया गया है। बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल को भी प्रमोशन मिला है और वह बी कैटेगरी में पहुंच गई हैं। सिदरा नवाज, अनोशा नसीर, ऐमान फातिमा और शवाल जुल्फिकार के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया गया है।
पीसीबी से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाली खिलाड़ियों की सूची
कैटेगरी ए : फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन
कैटेगरी बी: नशरा सुंधू, सादिया इकबाल
कैटेगिरी सी: डायना बेग, ओमैमा सोहेल
कैटेगिरी डी: गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी।
इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है पाकिस्तान टीम
टी20 विश्व कप खेलकर लौटने के बाद से पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने एक महीने से कोई क्रिकेट नहीं खेली है। महिला खिलाड़ी जरूर घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं, लेकिन उनके लिए फिलहाल कोई इंटरनेशनल सीरीज प्लान नहीं की गई है। निकट भविष्य में भी पाकिस्तान की कोई सीरीज शेड्यूल नहीं की गई है।
Post a Comment