India vs Australia 1st Test: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय क्रिकेट टीम को एक औऱ बड़ा झटका लगा है। टाइम्स ऑफ इंडिया का खबर के अनुसार टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill Injured) की उंगली में चोट लगी है और उनका 22 अगस्त से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
इंडिया ए के खिलाफ इंट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान स्लिप में कैच लेते हुए गिल की उंगली में चोट लगी है। गिल का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है, क्योंकि इससे टीम संयोजन बिगड़ेगा।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (15 नवंबर) को केएल राहुल के चोटिल होने की खबर आई थी। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान उनकी दाहिनी कोहनी में चोट लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे थे औऱ फिर राहुल मैदान से बाहर चले गए थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के भी पहले मुकाबले में खेलने को लेकर संशय है। वह पिता बनने के चलते फिलहाल भारत में ही हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
Post a Comment