इस पूर्व क्रिकेटर ने अर्शदीप सिंह की तारीफों के बांधें पुल, कह दी दिल छू लेने वाली बात

 


बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की T20I सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने भारत की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा विकेट (95) लेने वाले युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। अब अर्शदीप की तारीफ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने की है।

कार्तिक ने कहा कि, "जिस तरह से उन्होंने (अर्शदीप) कुछ (साउथ अफ्रीका) बल्लेबाजों को परेशान किया, उससे यह साफ हो जाता है कि उनके पास कितना शानदार स्किल्स है। मैच के दौरान जो आंकड़े दिखाए गए, उनमें से एक यह था कि वह बहुत जल्दी सबसे तेज विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के करीब है। यहां तक ​​कि उस लिस्ट में  बुमराह भी हैं जिन्होंने 10 मैच अधिक खेले हैं और वह अभी भी अर्शदीप से नीचे हैं। आपको बताता है कि अर्शदीप ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए कितना अच्छा खेला है।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, "वह पहले से ही सबसे अनुभवी और तेज गेंदबाजों में से एक है। लेकिन यह आंकड़ा देखकर हैरानी होती है कि उसने वहां के बाकी सभी खिलाड़ियों से कम मैच खेले हैं, फिर भी वह बेहतरीन गेंदबाजों के बराबरी में है और आगे जाकर वह और बेहतर करेंगे। इससे यह साफ होता है कि वह इस फॉर्मेट में कितना बेहतरीन गेंदबाज है, जो भी करता है उसमें बेहद शानदार है।"

2022 में अपने टी20ई डेब्यू के बाद से, अर्शदीप इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। अर्शदीप के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 60 मैच खेले है और 8.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 95 विकेट हासिल किये है। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 

0/Post a Comment/Comments