गौतम गंभीर और द्रविड़ से भी बेहतर कोच है टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी, बतौर कोच नही हारा एक भी सीरीज, बनेंगे नए कोच

 


रवि शास्त्री के बाद जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच बने तो उनपर बहुत ज्यादा दबाव था। जिसे सहते हुए उन्होंने भारतीय टीम को आगे बढ़ाया और टी20 विश्व कप 2024 को जीतकर सफर शानदार अंत किया। अब वहीं जिम्मेदारी Gautam Gambhir  पर आ गई है। जिसे वो फिलहाल अच्छे से नहीं निभा पा रहे हैं। इनके अलावा टीम के पास एक ऐसा हेड कोच भी है, जो अब तक एक भी सीरीज नहीं हारा है।

राहुल द्रविड़ ने जब टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ा तो उनको रिप्लेस करने के लिए 2 नाम बहुत आगे थे। जिनमें से एक Gautam Gambhir अब हेड कोच की भूमिका में नजर आ रहे हैं। जिनको श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज को भी हारते हुए देखना पड़ गया है। जिसके कारण ही अब फैंस को उस दूसरे उम्मीदवार की याद आने लगी है।

जी हां वो कोई एक और नहीं बल्कि एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण हैं, जो साल 2022 से ही कई बार टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच की भूमिका कई बार निभा चुके हैं। फिर चाहे वो आयरलैंड की सीरीज हो या फिर जिम्बाब्वे की सीरीज बतौर हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण सफल ही रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वो टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके हैं।

2 ट्रॉफी भी जीत चुके हैं हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण

साधारण सीरीज में जीत दर्ज करने के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है। इसके अलावा अंडर-19 विश्व कप की ट्रॉफी भी लक्ष्मण के नाम हो चुकी है। अब अगर Gautam Gambhir का प्रदर्शन इतना ही साधारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी रहता है, तो बीसीसीआई बड़ा फैसला कर सकती है।

वीवीएस लक्ष्मण वैसे तो टीम इंडिया के हेड कोच नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन टीम इंडिया के भले के लिए वो ऐसा करने के लिए अब मान भी सकते हैं। फिलहाल वीवीएस टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए हैं। जहाँ पर टीम इंडिया को 8 नवंबर से 4 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।

0/Post a Comment/Comments