क्या दिल्ली कैपिटल्स ने पैसे की वजह से ऋषभ पंत को किया रिलीज? हो गया खुलासा अब खुद पंत ने बताई अंदर की बात

 


Rishabh Pant: आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) 24 और 25 नवंबर को दुबई के जेद्दा शहर में होगा. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम काफी चर्चा में है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2025 से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर दिया है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े हुए थे, ऐसे में अचानक ऐसा क्या हुआ जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज करने का फैसला किया है.

सुनील गावस्कर ने कहा पैसे की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने Rishabh Pant को किया रिलीज

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को रिलीज करने को लेकर स्टार स्पोर्टस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सुनील गावस्कर ने कहा कि ”ऑक्शन बहुत ही अलग तरह से काम करता है. इस पर हम पहले से ही कुछ भी नहीं कह सकते हैं. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत की जरूरत होगी. जब किसी खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है उसके और फ्रेंचाइजी के बीच सैलरी को लेकर भी बात होती है. मुझे लगता है कि इस मसले पर कुछ मतभेद हुए होंगे.”

Rishabh Pant ने दी अपनी प्रतिक्रिया

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सुनील गावस्कर के इस बयान को पूरी तरह से सोशल मीडिया पर खारिज कर दिया. ऋषभ पंत ने सुनील गावस्कर की इस बात को खारिज करते हुए कहा कि “मेरा रिटेन न होने का कारण पैसा नहीं है. यह मैं भरोसे के साथ कह सकता हूं.”

ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ किया था. तब से अब तक ऋषभ पंत ने अपने करियर में 111 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 111 मैचों की 110 पारियों में 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए.

इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 नॉट आउट का रहा है. ऋषभ पंत ने 9 साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ रहने के बाद अब टीम का साथ छोड़ दिया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ अपना नाम रखा है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की नजर इस खिलाड़ी पर है.

0/Post a Comment/Comments