इस खिलाड़ी के चक्कर में माथा पिट रहे हैं सभी सेलेक्टर्स, टीम इंडिया में जगह देकर अपने ही पांव पर मारी कुल्हाड़ी

 


Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जा रहा है। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई। पावरप्ले ख़त्म होने तक टीम इंडिया (Team India) ने महज 34 रन बनाए और उनके 3 बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी और उसका प्रदर्शन सवालों के घेरे में आ गया है।

लगातार कर रहा है खराब प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में शतक जड़ते हुए चयनकर्ताओं के फैसला को सही भी साबित किया। मगर इसके बाद से ही उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट आई है। अभिषेक के लिए अब दहाई का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है।

फिर हुए फ्लॉप

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में भी अभिषेक शर्मा 5 गेंदों पर महज 4 रन बनाकर निपट गए। उन्हें गेराल्ड कोएट्जी ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले फर्स्ट टी20 में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 7 रन बनाए थे। इतना ही नहीं इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। 3 मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से महज 35 रन निकले थे। ऐसे अब चयनकर्ता भी उन्हें टीम (Team India) में लेकर पछता रहे होंगे।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

24 साल के अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अब तक अभी 10 टी20 मैचों में 18.88 की मामूली औसत से महज 170 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक जड़ा, लेकिन इसके अलावा उनके बल्ले से कोई अर्धशतकीय पारी भी नहीं निकली है। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) से ड्राप किया जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments