टीम इंडिया के फिल्डिंग कोच टी दिलीप जानिए कहां हो गए हैं गायब, गौतम गंभीर को होने लगी है जलन

 


भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका में जब राहुल द्रविड़ थे, फिल्डिंग कोच के रोल में टी दिलीप नजर आ रहे थे। मौजूदा समय में गौतम गंभीर Team India  के हेड कोच हैं, लेकिन फिल्डिंग कोच के भूमिका में अभी भी टी दिलीप ही नजर आ रहे हैं। हालांकि उसके बाद भी बहुत कुछ बदला हुआ नजर आ रहा है। फैंस का मानना है कि गौतम गंभीर को अब टी दिलीप से जलन होने लगी है।

राहुल द्रविड़ के कोचिंग के दौरान टी दिलीप सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। दरअसल टी दिलीप ने ही Team India में फिल्डिंग कोच रहते हुए ही सबसे अच्छे फिल्डर को मेडल देने की परंपरा शुरू की थी। जिसके कारण ही विश्व कप 2023 के बाद से ही वो हर जगह चर्चा में बने रहते थे। हालांकि पिछले कुछ समय से वो जैसे गायब ही हो गए हैं।

दिलीप अभी भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, लेकिन वो कहीं भी नजर नहीं आते हैं। ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद जब इंडिया ने अपने कोचिंग स्टाफ से जुड़ा हुआ एक वीडियो डाला तो उसमें कहीं भी टी दिलीप नहीं नजर आए। इस वीडियो में मोर्ने मार्केल, अभिषेक नायर और रेयान डेन डोएशे नजर आ रहे थे, लेकिन कहीं भी टी दिलीप नहीं नजर आए।  जिसके कारण अब फैंस गौतम गंभीर पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

सीरीज जीतने के बाद ही नजर आयेंगे टी दिलीप

हाल के समय में नजर डाले तो टी दिलीप सोशल मीडिया से दूर ही नजर आ रहे हैं। पहले बीसीसीआई भी फिल्डिंग के दौरान का वीडियो अपलोड करती थी, हालांकि अब ऐसा नहीं होता है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि Team India के हेड कोच गौतम गंभीर टी दिलीप के बहुत ज्यादा पॉपुलर होने से डरते हैं।

जिसके कारण ही वो अब दिलीप के बहुत ज्यादा दिखने से जलते हैं। हालांकि इस आरोप में कितनी सच्चाई है, ये तो अभी कहा नहीं जा सकता है। टी दिलीप सीरीज जीतने के बाद फिल्डिंग मेडल देते हुए जरूर नजर आ सकते हैं। हालांकि इसके लिए टीम इंडिया को सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी।

0/Post a Comment/Comments