रोहित की वजह से खत्म हुआ इस स्टार ओपनर का क्रिकेट करियर! लेना पड़ा था सन्यास

 


Team India: टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी टीम इंडिया में रहे हैं जिन्हें मौके ना मिलने के कारण वह अपना टैलेंट नहीं दिखा पाए। जब भी भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार खिलाड़ियों की बात होगी तब विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम लिया जाएगा क्योंकि यह भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज हैं। आज आपको हम इस आर्टिकल में टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका क्रिकेट करियर रोहित शर्मा की वजह से तबाह हुआ।

रोहित की वजह से खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर

रोहित शर्मा पहले भारत के लिए मध्यक्रम पर खेलते थे लेकिन उन्हें फिर ओपनिंग का मौका दिया गया। इसके बाद रोहित शर्मा ने ओपनिंग पर आते ही तहलका मचा दिया। रोहित शर्मा के ओपनिंग पर आने के बाद मुरली विजय को हटा दिया गया। रोहित शर्मा की वजह से मुरली विजय को टीम इंडिया में बहुत ही काम मौके मिले। जबकि मुरली विजय उस समय भारत केल्लेबाजों में से एक थे। लेकिन फिर उन्हें काफी लंबे समय तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं दिया गया।

पिछले साल लिया संन्यास

टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद खत्म होने के बाद मुरली विजय ने साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। इस दौरान मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेलते हुए 3982 रन बनाए थे। मुरली विजय के नाम इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक भी दर्ज हैं। विराट कोहली के कप्तानी में मुरली विजय को काफी मौके मिले।

0/Post a Comment/Comments