पाकिस्तान में होने वाले बड़े टूर्नामेंट से टीम इंडिया ने नाम लिया वापस, सरकार ने नहीं दी जाने की अनुमति


Indian Team Will not take part in Blind T20 World Cup 2024: मौजूदा समय में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद चल रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है, जिसकी वजह से पीसीबी काफी टेंशन में है। वहीं, इस बीच पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पाकिस्तान में होने वाले ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप से भारतीय टीम ने अपना नाम वापस ले लिया है।

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 से टीम इंडिया ने नाम लिया वापस

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से पहले पाकिस्तान ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस अहम टूर्नामेंट की शुरुआत 23 दिसंबर से होनी है और फाइनल मैच 3 दिसम्बर को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम को खेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई थी।

मगर पाकिस्तान जाने के लिए भारतीय टीम को ग्रह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से भी अनुमति लेनी थी। दोनों मंत्रालयों ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है। यह अहम जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने साझा की है।

टीम इंडिया के बिना खेला जाएगा ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप

हाल ही में पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने कहा था कि ये अहम टूर्नामेंट टीम इंडिया के बिना अपने तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। काउंसिल के चेयरमैन सयैद सुल्तान शाह के मुताबिक, पाकिस्तान ने मेन इन ब्लू के लिए वीजा जारी कर दिया था। लेकिन भारत सरकार ने ही अपनी टीम को भेजने से मना कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि बाकी सभी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के लिए पहले से हामी भर चुकी हैं, ऐसे में किसी एक टीम के ना आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। भारत के बिना टूर्नामेंट खेला जाएगा।

गौरतलब हो कि जब टीम इंडिया को 2023 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी, तब पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं आई थी। अब तक तीन बार ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है और तीनों बार टीम इंडिया विजेता बनी है।

0/Post a Comment/Comments