Former India Cricketer Navjot Singh Sidhu Wife Defeated Cancer: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। बता दें कि सिद्धू की वाइफ नवजोत कौर ने कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी के कैंसर फ्री होने की घोषणा गुरुवार को की। नवजोत कौर सिद्धू अब पूरी तरह से कैंसर फ्री हो चुकी हैं। हाल ही में नवजोत कौर का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैन कराया गया, जिसमें उनके कैंसर फ्री होने की अपडेट मिली है।
मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था। वे काफी सालों से इस बीमारी से पीड़ित थी, नवजोत की बीमारी में डॉक्टर्स ने हाथ खड़े कर दिए थे, लेकिन उनके हौसले और हिम्मत ने इस खतरनाक बीमारी को खत्म कर दिया। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि सिर्फ लाइफस्टाइल के बदलाव से इतनी बड़ी बीमारी को भी मात दी जा सकती है।
नवजोत सिंह सिद्धू की वाइफ नवजोत कौर 1 साल से ज्यादा समय से कैंसर से जूझ रही थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत के साथ इस बीमारी का सामना किया। इस बीमारी में उनके पूरे परिवार ने उनका साथ दिया। नवजोत कौर सिद्धू को स्टेज-4 इनवेसिव कैंसर था। उन्हें "रेयरेस्ट मेटास्टेसिस" के लिए ब्रेस्ट सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। कैंसर की तीसरी स्टेज के बाद डॉक्टर्स ने भी नवजोत के ठीक होने की उम्मीद छोड़ दी थी। नवजोत कौर ने बताया कि बेटे की शादी के बाद उनका कैंसर फिर से वापस आ गया था और लेकिन उम्मीद कभी नहीं खोई। बल्कि उनके साथ- साथ पूरे परिवार ने इस मुश्किल घड़ी का बहादुरी के साथ का सामना किया था।
लाइफस्टाइल और खाने में बदलाव कर दी मात
नवजोत कौर ने बताया कि उन्होंने इस बीमारी के दौरान अखरोट, चुकंदर, कद्दू, आंवला, अनार और विटामिन सी से भरपूर फल खाए। खाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-कैंसर चीजों को शामिल किया। खाना पकाने के लिए कोल्ड प्रेस्ड तेल जिसमें नारियल का तेल, मूंगफली का तेल और बादाम के तेल का इस्तेमाल किया। दिन की शुरुआत लौंग, इलायची दालचीनी और गुड़ वाली चाय के साथ की।
सिद्धू ने बताया, 'कैंसर में खाने के समय में गैप रखें, मीठा न खाएं, कार्बोहाइट न खाएं तो कैंसर सेल्स अपने आप मरने लगते हैं। शाम 6 बजे तक खाना खा लें और अगले दिन 10 बजे नींबू पानी पीकर दिन की शुरुआत करें। इसके बाद 10- 12 नीम के पत्ते चबाकर खाएं। इस डाइट और लाइफस्टाइल को पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनाया। जिससे उनके फैटी लिवर की समस्या खत्म हो गई थी।
Post a Comment