हसीन जहां ने महिलाओं पर साधा निशाना, इन खास जगहों पर नौकरी ना देने की कही बात

 


Hasin Jahan social media post Target Womens: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं, वहीं हसीन जहां हर मुद्दे पर अपनी बात को भी बेबाकी से रखती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक को काफी समय बीत चुका है लेकिन वह अब भी अप्रत्यक्ष रुप से मोहम्मद शमी पर निशाना साधती हुई नजर आती हैं। वहीं हसीन जहां ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने औरतों पर निशाना साधते हुए खास बात कही है, साथ ही उन्होंने औरतों को खास जगह पर नौकरी ना देने की बात कही है।

हसीन जहां ने महिलाओं के लिए लिखी यह बात

हसीन जहां ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है। वहीं हसीन जहां ने इस पोस्ट के जरिए एक बार फिर औरतों पर निशाना साधते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे दिल में औरतों के लिए बहुत हमदर्दी है, लेकिन कोई शक नहीं है ऐसी औरतें जिन पर मर्द इल्जाम लगाते हैं ऐसी औरतें बेवकूफ होती है, एक दूसरे से जलन रखती हैं, एक दूसरे की नुकसान और बुरा करती हैं, वगेरा वगेरा। औरतों के इन्ही चरित्र के कारण से मैं बहुत भोगती हूं और भोग भी रही हूं। मुझे लगता है कुछ खास जगह पर औरतों को कोई प्लेसमेंट नहीं मिलना चाहिए जैसे (जज, स्कूल या कॉलेज टीचर आदि)। हांलाकि सारी औरतें बेवकूफ, ईर्ष्यालु, बुरा करने वाली नहीं होती है। लेकिन ज्यादातर औरतें जरूर होती हैं। बहुत सारी औरतें, औरतों की गलत हरकतों की वजह से परेशान होती हैं, और इस दर्द की आलम बेइंतहा होती है। पहली बात औरतों को मर्द बहुत परेशान करती हैं ऊपर से औरतों की गलत हरकतें औरत को और भी परेशान करती हैं। औरतों की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है ये सिर्फ औरतों को समझना चाहिए लेकिन नहीं समझती हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब हसीन जहां ने औरतों पर इस तरह से निशाना साधा हो। इससे पहले भी हसीन जहां अपने जज्बातों को सोशल मीडिया पर खुलकर रख चुकी हैं।

0/Post a Comment/Comments