Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसंग इस समय टीम इंडिया में नई जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि संजू सैमसन को पहले भारतीय टीम में मध्य क्रम पर मौका दिया जाता था लेकिन अब संजू सैमसन टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज बन चुके हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लगातार शतक लगाने के बाद चर्चा में आ गए हैं। पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर ने भी संजू सैमसन की तारीफ की है।
संजू सैमसन की पाक क्रिकेटर ने की तारीफ
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर पढ़ बयान दिया है जिसमें उन्होंने संजू सैमसन की तारीफ की है। अहमद शहजाद ने कहा “संजू वाकई और ज्यादा क्रेडिट के हकदार हैं। उनकी हाल की पारी शानदार थी। उन पर इस बात का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है कि जूनियर टीम के साथ खेल रहे हैं या सीनियर टीम के साथ। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो शतक लगाना आम बात नहीं है। अगर यह आसान होता तो हर कोई कर लेता। लेकिन संजू ने रिकॉर्ड बना दिया है। यह उनके करियर के लिए काफी अच्छा साबित होगा।”
संजू बने जीत के हीरो
पहले T20 मुकाबले में संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए शानदार शतक लगाया है इसी के साथ संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए पहले T20 मैच में मैच विनर भी बने हैं। संजू सैमसन ने लगातार दो T20 पारियों में दो शतक लगाए हैं जिस कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में संजू सैमसन चर्चा में आ गए हैं।
Post a Comment