भारतीय क्रिकेट में इस समय बहुत ज्यादा खिलाड़ी मौजूद हैं। जिसके कारण ही अच्छा प्रदर्शन के बाद भी कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है। ऐसे ही एक खिलाड़ी का करियर Gautam Gambhir और वीवीएस लक्ष्मण मिलकर बर्बाद कर रहे हैं। इस खिलाड़ी को पिछले कुछ महीनों से लगातार खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
ईशान किशन के टीम से बाहर होने के बाद से ही बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को टीम में मौका दिया। जहाँ पर उन्हें सिर्फ 9 मैच में ही खेलने का मौका मिल सका। जिसकी 7 पारियों में जीतेश ने 147.06 की स्ट्रॉइक रेट से 100 रन बनाए हैं। इस तरह का प्रदर्शन के बाद भी Gautam Gambhir ने अपने कोचिंग करियर में उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनने दिया।
जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जीतेश को जरूर खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन अभी तक वीवीएस लक्ष्मण ने भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है। अगर इसी तरह हर सीरीज में जीतेश को सिर्फ बेंच पर ही बिठाया जाएगा तो फिर उनका करियर कभी भी नहीं बन सकेगा। ऐसे में जीतेश का करियर बिना मैच खेले ही खत्म हो जाएगा। ऋषभ पंत के वापस आने पर अपने आप ही शर्मा जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।
आईपीएल 2025 के लिए भी नहीं हुए हैं रिटेन
भले ही Gautam Gambhir और वीवीएस लक्ष्मण जीतेश शर्मा की कदर नहीं कर रहे हों, लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उनपर करोड़ो की बोली लगने वाली है। विकेटकीपर होने के साथ ही साथ जीतेश शर्मा मैच फिनिशर का भी रोल निभा सकते हैं। जिसके कारण ही कई फ्रेंचाइजी उनपर दांव खेलने को तैयार नजर आ रही है।
अगर आईपीएल 2025 में जीतेश शर्मा बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनको भी टीम इंडिया के लिए सिर्फ बेंच पर ही नहीं बैठना पड़ेगा। जीतेश ने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब आईपीएल में खेलना चाहते हैं। जहाँ पर पहले से ही महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज मौजूद हैं।
Post a Comment