Sanju Samson on Captain and Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक लगाया। पहले टी20 मैच में इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने शानदार शतक का क्रेडिट टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया है। संजू ने इस शतक के बाद बताया कि कैसे उन्हें गंभीर और सूर्या ने मोटिवेट किया।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के डरबन में खेले गए पहले मैच में संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरे शतक के बाद संजू ने कहा कि जब वो श्रीलंका दौरे पर नाकाम हुए थे, तो इसके बाद कोच और कप्तान के बहुत सारे कॉल उनको आए और उन्होंने स्पिन गेंदबाजी खेलने पर जोर देने को कहा था।
श्रीलंका में नाकामी के बाद गंभीर और सूर्या ने दी खास सलाह- संजू सैमसन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक के बाद संजू सैमसन ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, "फेल्यूअर के वक्त में कम्यूनिकेशन भी बहुत अहम है, एक खिलाड़ी अपने खराब दौर में खो सकता है। श्रीलंका सीरीज के बाद, मुझे गौतम भाई (हेड कोच गौतम गंभीर) और सूर्या (कप्तान सूर्यकुमार यादव) से बहुत सारे फोन कॉल आए, जिसमें उन्होंने मुझे बताया कि मुझे किस बात पर काम करना है। उन्होंने कहा 'स्पिन के खिलाफ आपका गेम मुश्किल लग रहा है, इसलिए केरल में स्पिनरों को इकट्ठा करें और खुरदरे विकेटों पर प्रैक्टिस करें।'"
टीम इंडिया के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 47 गेंद में शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में 50 गेंद में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। संजू के लिए टी20 इंटरनेशनल में ये लगातार दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हैदराबाद में 40 गेंद में शतक जड़ा था। वो भारत ही नहीं बल्कि एशिया में लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अब टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन को टी20 फॉर्मेट में लंबी रेस का घोड़ा माना जा रहा है। क्योंकि उन्होंने अपनी खोई लय हासिल कर ली है।
Post a Comment