भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में लगी हुई है. भारतीय टीम के आधे खिलाड़ी कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) रवाना हुए थे, तो वहीं भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी आज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ रवाना हो रही है, इससे पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया.
वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को करारा जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लेकर कहा कि वो भारत के मामलो में दखलंदाजी न करें.
Gautam Gambhir का क्यों फूटा रिकी पोंटिंग पर गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग अभी कुछ समय पहले भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को सलाह दे रहे थे, लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर काफी गुस्से में दिखे. गौतम गंभीर ने साफ कर दिया कि उन्हें अपने नेशनल टीम पर ध्यान देना चाहिए उन्हें हमारे मामले में दखलंदाजी नही करनी चाहिए.
गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली और रोहित शर्मा का तारीफ़ करते हुए कहा कि “सबसे अहम बात यह है कि वह दोनों अभी भी जमकर मेहनत करते हैं, वो अब तक जुनूनी हैं, वे अभी भी बहुत कुछ पाना चाहते हैं और यह जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में भूख मेरे लिए बहुत जरूरी है. वे मजबूत खिलाड़ी हैं.”
रिकी पोंटिंग ने कुछ समय पहले रोहित और विराट को लेकर कही थी ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने कुछ समय पहले आईसीसी रिव्यू पर बातचीत करते हुए कहा था कि “मैंने पिछले दिनों विराट के बारे में एक आंकड़ा देखा, उसमें कहा गया था कि उन्होंने पिछले पांच सालों में सिर्फ दो (तीन) टेस्ट शतक बनाए हैं. यह मुझे ठीक नहीं लगा, लेकिन अगर यह सही है, यह मेरा मतलब है कि यह चिंता की बात है.”
इसके जवाब में आज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि “पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना? मुझे लगता है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कोई चिंता नहीं है.”
Post a Comment