भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कोचिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर (Sanjay Bangar) के बेटे आर्यन ने अपनी 10 महीने की हार्मोनल चेंज यात्रा के बारे में बताया है. भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी के बेटे ने हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से अपना जेंडर चेंज करवा लिया, अब उन्हें आर्यन नही बल्कि अनाया के नाम से जाना जायेगा. इसके साथ ही अब उनका क्रिकेट करियर भी लगभग खत्म हो गया है.
अनाया ने खुद दी इस बात की जानकारी
संजय बांगर के बेटे आर्यन (Aryan Bangar) ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वो पिछले 11 महीने से हार्मोनल चेंज की जर्नी से गुजरे हैं, इस दौरान उनमें काफी परिवर्तन देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि अब वो आर्यन नही बल्कि अनाया (Anaya Bangar) के नाम से जाने जायेंगे.
इस सर्जरी से पहले 23 अगस्त को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था उस समय वो अपने पिता की तरह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. हालांकि अब उनका क्रिकेट करियर खत्म होता दिख रहा है, लेकिन उन्हें इस बात से ज्यादा फर्क नही पड़ता है, क्योंकि वो अपनी वास्तविक पहचान पाकर काफी खुश हैं.
आर्यन फिलहाल भारत में नही रहते हैं, वो इंग्लैंड में हैं और वहां काउंटी क्रिकेट खेलते हैं, इस दौरान उनका हाल ही में 145 रनों की पारी काफी चर्चा में रही थी, लेकिन अब जब वो लड़का से लड़की बन गये हैं, तो उनके क्रिकेट करियर पर पूरी तरह से ग्रहण लग गया है अब वो न तो महिला और न ही पुरुष टीम के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है, वो बेहद खुश हैं.
Team India के पूर्व कोच संजय बांगर ने अब तक नही दी कोई प्रतिक्रिया
इस पुरे मामले में भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगर का अब तक इस मामले में कोई रिएक्शन नही आया है, बेटे के इस कदम पर उनका क्या सोचना है ये तो उनके बयान के आने के बाद ही पता चल पायेगा. बात करें संजय बांगर की तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं.
इस दौरान 12 टेस्ट मैच की 18 पारियों में संजय बांगर के नाम 29.37 की औसत से 470 रन दर्ज हैं, वहीं वनडे के 15 मैचों की 15 पारियों में इस खिलाड़ी ने बल्ले से 13.84 की औसत से 180 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने गेंदबाजी में दोनों फ़ॉर्मेट में 14-14 पारियों में 7-7 विकेट अपने नाम किए हैं.
गौरतलब है कि अनाया ने खुद एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे लिखा है कि ईसीबी ने ट्रांसजेंडर वुमेन को प्रोफेशनल वुमेन क्रिकेट खेलने से बैन कर दिया है.
Post a Comment