CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका दोहरा शतक, मोहम्मद शमी ने भी बल्लेबाजी में दिखाया दम; जड़े इतने छक्के

 


Shaik Rasheed and Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते चले जा रहे हैं। शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज शेख रशीद ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी में अपना पहला दोहरा शतक लगाया। वहीं, लम्बे समय पर मैदान पर वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने गेंद से धमाल मचाने के बाद बल्लेबाजी में भी अपने हाथ खोले।

शेख रशीद ने अपनी डबल सेंचुरी में लगाए 28 चौके

बता दें कि शेख रशीद आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, सीजन के दौरान उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था। रशीद रणजी ट्रॉफी में इस सत्र में आंध्रा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एलिट ग्रुप बी में हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने अपना जलवा बिखेरा और 372 गेंदों का सामना करते हुए 203 रन बनाए, उनकी इस पारी में 28 चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत आंध्रा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 147 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम 301 रन पर ढेर हो गई थी

मोहम्मद शमी ने की शानदार बल्लेबाजी

मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए एक बार फिर से मैदान पर वापसी की है। टूर्नामेंट में वह बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। उनका कमबैक अब तक शानदार रहा है। शमी ने गेंदबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए थे। बंगाल की पहली पारी में शमी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपने हाथ खोले और 36 गेंदों में 37 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले।

इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए बंगाल की टीम 228 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में मध्य प्रदेश ने 167 रन बनाए थे। बंगाल ने दूसरी पारी में 276 रन बनाकर मध्य प्रदेश के सामने जीत के लिए 338 रन का टारगेट रखा है। 

0/Post a Comment/Comments