ICC ने पाकिस्तान से छिनकर भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी सौंपने का किया फैसला! अब भारत के इन शहरो में खेले जायेंगे सभी मैच

 


Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन 8 साल बाद होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को मिली है. हालांकि अब बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. अब ये खबर आ रही है कि आईसीसी (ICC) इस टूर्नामेंट की मेजबानी छिनकर भारत को सौंप सकती है.

बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान अब जिद्द पर अड़ गया है कि वो टीम इंडिया (Team India) को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान बुला कर ही रहेगा. हालांकि भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी क्यों मिलने वाली है, आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकता है Champions Trophy 2025

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कह दिया है कि भारतीय टीम, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान नही जा सकती है. अगर भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर कराए जाएं तो टीम इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन भारत अपने मैच पाकिस्तान जाकर नही खेलेगा, क्योंकि वहां खिलाड़ियों को सुरक्षा नही मिल पायेगी.

वहीं पाकिस्तान अब इस मामले में खुलकर सामने आ चूका है और बीसीसीआई के साथ आईसीसी को धमकी दे रहा है कि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नही आती है, तो भविष्य में पाकिस्तान की टीम भारत से कोई मैच नही खेलेगी. वहीं पाकिस्तान ने आईसीसी से यहाँ तक कह दिया है कि भारत को बाहर करके श्रीलंका को उसकी जगह मौका दिया जाए, नहीं तो भारत को बाहर करके उसके मैच जिन टीमों के साथ हैं उन्हें 2-2 अंक बांट फी जाएं.

हालांकि आईसीसी ऐसा नही चाहता है, क्योंकि अगर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नही लेती है, तो आईसीसी को इससे काफी नुकसान होगा. ऐसे में आईसीसी हर हाल में भारत को ये टूर्नामेंट खेलते हुए देखना चाहती है. इसी वजह से अब इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर कराया जा सकता है और उम्मीद है की ब्राडकास्टर की मांग पर इसे भारत में कराया जाए.

आईसीसी ने शुरू की बीसीसीआई से बात, विश्व कप वाले स्टेडियम में हो सकती है Champions Trophy 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी  (Champions Trophy 2025) का आयोजन अभी फरवरी में होना है. इसके आयोजन में अभी 3 महीने का समय बचा हुआ है. ऐसे में अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मामले में टूर्नामेंट कराने को तैयार नही होता है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिनी जा सकती है और इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर भारत में हो सकता है. आईसीसी ने इसे लेकर बीसीसीआई से बातचीत भी शुरू कर चूका है.

वहीं पाकिस्तान ने इस बात का लिखित कारण माँगा था कि क्यों भारतीय टीम पाकिस्तान नही आना चाहती है, तो बीसीसीआई ने इसका जवाब भी तैयार कर लिया है और उसे जल्द ही आईसीसी और पीसीबी को सौंप सकती है, जिसमे सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजने की बात कही है.

0/Post a Comment/Comments