भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारत इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर्थ मे मौजूद भी है जमकर तैयारीं भी कर रही है. इसी बीच अब वनडे सीरीज के लिए भी BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें, भारतीय टीम का टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में 22 नवम्बर से होना है. पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला जायेगा. बॉर्डर-गावसकर सीरीज ऑस्ट्रेलिया में पूरे लम्बे समय तक करीब डेढ़ महीना तक खेला जायेगा. इसी बीच वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. वनडे मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल इसी बीच में ही रखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के अलावा और वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी का नाम ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए BCCI ने 16 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है. हरमनप्रीत कौर को कप्तान चुना गया है. वही स्मृति मंधाना को उपकप्तान बन गया है. इस सीरीज में टीम में 2 विकेटकीपर यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष को शामिल किया गया है. वही टीम में इस बार शेफाली वर्मा को बाहर किया गया है. बता दें, शेफाली का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, पिछले कुछ मैच में उनका बेस्ट स्कोर वनडे 33 रन ही है.
ऐसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 9.50 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 5:50 AM)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ (भारतीय समयानुसार 9.50 AM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 सदस्यीय भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर
Post a Comment