IND vs AUS: जडेजा, अश्विन या सुदंर, किसे मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका? जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग XI इस नाम पर लगी मोहर

 


भारत बनाम बनाम ऑस्ट्रेलिया का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवम्बर को पहला टेस्ट मैच पर्थ के मैदान में खेला जायेगा. इस सीरीज का आगाज में ही पहले मैच में भारत को बड़ा झटका लग चुका है. रोहित शर्मा कप्तान ही बाहर हो चुके है. उनकी जगह BCCI ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर जमकर माथापची हो रही है. प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ा सवाल रविचंद्रनअश्विन, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर की जगह को लेकर है. इन तीनो में जसप्रीत बुमराह किसे देंगे मौका आइये जानते है.

जडेजा, अश्विन या सुदंर में किसे मिलेगा मौका

पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आयेंगे वह एक टेस्ट मैच की कप्तानी कर चुके है. टेस्ट सीरीज में रोहित की गैरमौजूदगी में सबको छोड़ बुमराह की कप्तान बनाया गया है. बुमराह जडेजा, अश्विन, सुन्दर में पड़ला तीनो खिलाड़ियों का भारी है. पहले मैच जडेजा जो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग करने में भी बेहतरीन है, वही वाशिंगटन सुन्दर के बेहतरीन गेंदबाज के साथ बल्लेबाजी भी खूब करते है. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू भी किये थे. एक नाम रविचन्द्र अश्विन सबसे बड़े विकल्प है प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बड़े दांवेदार है.

अश्विन के नाम पर लगेगी मोहर, यह है सबसे बड़ी वजह

ऑस्ट्रेलिया का मैदान तेज और उछाल वाली होती है वह पेसर को ज्यादा मौका दिया जाता है ऐसे में भारतीय टीम में भी भारतीय टीम में पेसर गेंदबाजो को ही मौका मिलेगा. इसके साथ एक स्पिनर को मौका दिया जायेगा. जडेजा, सुन्दर, अश्विन में अश्विन को ही मौका दिया जायेगा. इसके पीछे की वजह यह है ऑस्ट्रेलिया के पेसर की मदद वाली पिच पर अश्विन अपने स्पिन से विकेट निकाल सकते है और बल्लेबाजी में भी रन बना लेते है. भारत को एक पूरी तरह से स्पिन गेदबाज का विकल्प देते है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के 3 मुख्य बल्लेबाज है ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, अलेक्स कैरी है जिनके लिए अश्विन घातक गेंदबाज साबित हो सकते है. वही 2 बाये हाथ के पुछले बल्लेबाज भी है. अश्विन स्मिथ के लिए भी घातक साबित हो सकते है. इसलिए जडेजा और सुन्दर से बेहतरीन विकल्प अश्विन ही है और उनका खेलना पक्का भी लगता है.

0/Post a Comment/Comments