IND vs AUS: भारत में कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सभी मैच, क्यों अन्य जगह से अलग है पर्थ टेस्ट की टाइमिंग?

 


India vs Australia Test Series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ घंटों का ही समय रह गया है। इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। सीरीज के पहले मैच से पूर्व गुरुवार (21 नवंबर) को ट्रॉफी के साथ दोनों ही टीमों के कप्तानों का फोटोशूट हुआ। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस नेतृत्व करेंगे, जबकि भारत की तरफ से सीरीज में रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे लेकिन पर्थ में इसका दारोमदार जसप्रीत बुमराह पर होगा। बुमराह उपकप्तान हैं लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में लीडरशिप का जिम्मा संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज से भारत का दबदबा रहा है और कंगारुओं को अपने घर पर भी टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज जीत का इंतजार है। भारत का प्रयास इस बार भी जबरदस्त प्रदर्शन करने का होगा, ताकि उनकी टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक पूरी हो सके। हालांकि, इस बार मामला आसान नहीं होने वाला, क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को क्लीन स्वीप का भी सामना करना पड़ा था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारत को अपने प्रदर्शन का स्तर काफी ऊपर करना होगा।

इस सीरीज की शुरुआत से पहले हम आपको सीरीज में खेले जाने वाले सभी मैचों की तारीख और टाइमिंग का पूरा विवरण देने जा रहे हैं, ताकि आप बिलकुल भी एक्शन ना मिस करें।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैचों की टाइमिंग

पहला टेस्ट - भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे (पर्थ)

दूसरा टेस्ट (डे/नाईट) - भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे (एडिलेड)

तीसरा टेस्ट - भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे (ब्रिस्बेन)

चौथा टेस्ट - भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे (मेलबर्न)

पांचवां टेस्ट - भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे (सिडनी)

IND vs AUS सीरीज के मैच कहां देख पाएंगे?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के सभी मैचों का भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लुत्फ उठा सकेंगे। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। फ्री में उन फैंस को मजा मिल पाएगा, जिनके यहां फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स आता है।

पर्थ टेस्ट का समय क्यों है अलग

इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट का समय काफी अलग है। इसमें से दूसरे टेस्ट को लेकर आप समझ ही गए होंगे कि वह डे-नाईट होने वाला है, इसी वजह से समय में अंतर है लेकिन पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच की टाइमिंग क्यों अलग है, इसको लेकर आपके मन में सवाल हो हो सकते हैं। तो चलिए हम बताते हैं कि ऐसा क्यों है। दरअसल, मेलबर्न और सिडनी की तुलना में पर्थ का टाइम जोन अलग है। पर्थ का टाइम भारत से ढाई घंटे आगे है, इसलिए मैच इंडिया में सुबह 7:50 बजे शुरू होगा।

0/Post a Comment/Comments