IND vs AUS: गौतम गंभीर का टेंशन हुआ खत्म, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिला दूसरा विराट कोहली, कंगारुओ के लिए बनेगा काल

 


भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया से 5 मैच की टेस्ट मैच सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस बार खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के बल्ल्लेबाज खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे है. टीम का ऐलान हो चुका है लेकिन खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब है. इधर न्यूजीलैंड से 3-0 से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के कोच और सीनियर खिलाड़ियों पर दबाव बन चुका है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज अभी भारतीय टीम के लिए आर-पार की लड़ाई बन चुकी है. भारत यह सीरीज हारता है तो WTC फाइनल मुश्किल हो सकता है.

इतने दिन से टेबल में टॉप बने होने के बावजूद अंतिम समय में भारतीय टीम WTC के रेस बाहर नहीं होना चाहेगी. इसी बीच भारत को एक खुश खबरी भी मिल गयी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दूसरा विराट कोहली मिल गया है.

गौतम गंभीर को मिला दूसरा विराट कोहली

भारतीय टीम जब वानखेड़े टेस्ट हारी तो टीम इंडिया के बल्लेबाजी पर संकट नजर आ रही थी. रोहित-विराट आउट ऑफ फॉर्म नजर आये. कभी तेज गेंदबाज तो कभी स्पिनर इन दोनों खिलाड़ियों को तंग कर रहे है. इसी बीच केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया, और इंडिया ए से जोड़ दिया गया. केएल राहुल से ओपनिंग करायी गयी और वह फिर 4 रन पर आउट हुए. ऐसे में उनको अब ओपनिंग कराना मुश्किल है. वही ध्रुव जुरेल BCCI की परीक्षा में पास हुए. उन्होंने अकेले ही जमकर कंगारू गेंदबाज की पिटाई की. साड़ी टीम आउट हो गयी उसमे अकेले उन्होंने ही गेंदबाज के लिए पिच पर अकेले खड़ा होकर 80 रन बनाये.

उनकी बल्लेबाजी बहुत असाधारण रहा उनका डिफेन्स कोहली की तरह देखने को मिला. टीम का स्कोर 11 रन पर 4 विकेट था तब विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने अकेले ऑस्ट्रेलिया ए के घातक गेंदबाजो के सामने लड़ते रहे. एक छोट से विकेट टिकने का नाम नहीं था वही जुरेल अकेले लड़ते दिखे.

दिग्गजों ने उनकी विराट कोहली से की तुलना

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय टीम के तरफ से ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी की टेक्निक देखकर कमेंटेटर ने खूब तारीफ़ कर दी. जुरेल की बल्लेबाजी देखकर उनको विराट कोहली की याद आ गयी. उन्होंने अकेले 186 गेंद खेली जिमस यूनका डिफेन्स भी दिख रहा था. उनका हाव भाव देखकर एक कमेंटेटर ने कहा कि ध्रुव जुरेल की मानसिकता और हाव-भाव बहुत हद तक विराट कोहली की तरह है.

0/Post a Comment/Comments