IND vs SA: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद अब भारत का अगला असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका दौरा है। टीम इंडिया को 4 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने प्रोटियाज टीम के देश जाना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा। सूर्य एंड कंपनी चाहेगी कि पहले ही मैच से मेजबानों को बैकफुट पर रखा जाए। ऐसे में वे अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
IND vs SA: RCB और PBKS के खिलाड़ी हुए बाहर
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 डरबन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण हरफनमौला खिलाड़ियों को अधिक वरीयता देना चाहेंगे। वहीं, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले यश दयाल और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। उनके स्थान पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी विजयकुमार विशक और आवेश खान के कन्धों पर सौंपी जा सकती है।
हरफनमौला खिलाड़ियों को मिलेगी वरीयता
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज (IND vs SA) में भारत के लिए कई सारे ऑलराउंडर्स खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के अलावा रमनदीप सिंह और अभिषेक शर्मा भारतीय टीम को मजबूती देंगे। ये चारों गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजयकुमार विशक, आवेश खान।
भारत की फूल स्क्वाड इस प्रकार है –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।
Post a Comment