IND vs SA: दूसरे टी20 से अभिषेक शर्मा की छुट्टी, संजू सैमसन के साथ ये खिलाड़ी करेगा पारी की शुरुआत, हर दूसरे गेंद पर लगाता है चौके-छक्के

 


भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच डरबन में खेला गया, जिसे भारतीय टीम (Team India) ने 61 रनों के विशाल अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने ये मैच तो अपने नाम कर लिया, लेकिन टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी निराशा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लेकर रही है.

अभिषेक शर्मा लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में दूसरे टी20 (IND vs SA) में भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकता है. अभिषेक शर्मा दूसरे टी20 में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं. ऐसे में जानिए कौन उनकी जगह भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकता है.

IND vs SA: संजू सैमसन के साथ ये विस्फोटक खिलाड़ी कर सकता है पारी की शुरुआत

अभिषेक शर्मा को जब से टीम इंडिया में  मौका मिला है, वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ भी वो 3 मैचों में कुछ खास नही कर सके थे और अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ पहले मैच में भी वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. अभिषेक शर्मा अब तक भारत के लिए 9 मैच खेल चुके हैं और इन 9 मैचों में 20.75 के औसत से उनके बल्ले से सिर्फ 166 रन ही निकले हैं.

इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ 1 पारी में 100 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा पिछले 8 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 66 रन निकले हैं. अभिषेक शर्मा के फ्लॉप शो के बाद दूसरे टी20 से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को ओपनिंग में मौका दिया जा सकता है.

IND vs SA: रिंकू सिंह ने टी20 में खुद को किया है साबित

रिंकू सिंह वैसे तो टी20 में बतौर फिनिशर खेलते नजर आते हैं, लेकिन अगर उन्हें बतौर ओपनर मौका दिया जाए तो वो और घातक साबित हो सकते हैं. रिंकू सिंह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. रिंकू सिंह अब तक भारत (IND vs SA) के लिए 27 टी20 मैचों की 20 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमे 11 बार तो वो नॉट आउट लौटे हैं.

रिंकू सिंह का टी20 औसत अभिषेक शर्मा से काफी बेहतर है. रिंकू सिंह ने टी20 में 54.44 के औसत से 490 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉट आउट 69 रनों का रहा है.

रिंकू सिंह ने 3 बार अर्धशतक इस फ़ॉर्मेट में लगाया है. रिंकू सिंह ने इस दौरान 40 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. ऐसे में देखा जाए तो वो अपनी हर पारी में लगभग 2 चौके और 2 छक्के जरुर लगाते हैं.

0/Post a Comment/Comments