भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम आज 4 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरी. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के 36 रन और संजू सैमसन (Sanju Samson) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाया.
भारत (IND vs SA) द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) पुरे मैच में कहीं नजर नहीं आई. साउथ अफ्रीका ने अपने शुरुआती 4 विकेट मात्र 10 रनों पर गंवा दिया था. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और डेविड मिलर (David Miller) ने पारी को संभाला, लेकिन वो टीम को जीत तक नही ले जा सके.
उसके बाद मार्को यान्सेन (Marco Jansen) ने भी कोशिस की, लेकिन साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की पूरी टीम निर्धारित 18.2 ओवरों में मात्र 148 रन ही बना सकी. भारत ने इस मैच के साथ सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया.
IND vs SA: तिलक वर्मा और संजू सैमसन की पारी में कई रिकॉर्ड हुए ध्वस्त
भारतीय टीम (IND vs SA) के 2 शतकवीर संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शतकीय पारी में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी. आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गये चौथे टी20 में कौन से रिकॉर्ड बने तो कौन से रिकॉर्ड टूटे.
1.वरुण चक्रवर्ती ने आज 2 विकेट झटके, इसी के साथ एक टी20 सीरीज में 12 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बन गये हैं.
2. वरुण चक्रवर्ती और डेविड मिलर का टी20 में 5 पारियों में आमना-सामना हुआ था, जिसमे 30 गेंदों में मिलर ने 49 रन बनाए, तो वहीं 3 बार वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें आउट किया.
3.पिछली 28 पारियों से एडेन मार्करम एक भी शतक नही लगा सके हैं, जिसमे से 26 पारियां उन्होंने बतौर कप्तान खेला है. एडेन मार्करम ने अंतिम बार अर्धशतक भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में लगाया था.
4.आज भारतीय बल्लेबाजों ने 23 छक्के लगाए, जो फुल मेंबर देशो के बीच खेले गये मैच में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में 22 छक्के लगे थे.
5.संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच 210 रनों की नॉटआउट साझेदारी हुई इस दौरान ये 3 रिकॉर्ड बने.
- भारत के लिए किसी 2 बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी
- साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजो के बीच सबसे बड़ी साझेदारी
- किसी भी देश के बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट या उसके नीचे किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी
6.आईसीसी के फुल मेंबर 2 देशों के बीच टी20 में सबसे बड़ा स्कोर
7.भारतीय टीम ने आज साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया, इससे पहले ये सेंचुरीयन में 3 विकेट के नुकसान पर 258 रन था.
8.टी20 के लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
9.संजू सैमसन एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने एक कैलेंडर्स वर्ष में 3 शतक जड़ दिया है.
10.सबसे कम ओवरों में टी20 में 200 रन बनाने वाली टीमें
11.भारत के लिए शुरुआती 10 ओवरों में सबसे ज्यादा रन
12. एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट (750 से अधिक रनों में)
13. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 31 मैचों में 18 मैच जीते हैं, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैचों में 17 जीते थे.
14.इस टी20 सीरीज में भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन
15.साउथ अफ्रीका के लिए रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार
Post a Comment