भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज डरबन में खेला गया, जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक और तिलक वर्मा (Tilak Varma) की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम मात्र 141 रनों पर आलआउट हो गई और भारतीय टीम ने 61 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ भारतीय टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
IND vs SA मैच में बने 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, संजू सैमसन ने आज कई रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसी के साथ भारत के नाम भी कई रिकॉर्ड जुड़े. आइए नजर डालते हैं आज के मैच (IND vs SA) में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर.
1.एडेन मार्करम और अर्शदीप सिंह का अब तक टी20 में 10 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमे 55 गेंद खेलते हुए एडेन मार्करम ने 70 रन बनाए हैं, वहीं 3 बार अर्शदीप सिंह ने उन्हें अपना शिकार बनाया है.
2.एक कैलेंडर्स इयर में टी20 में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनानी वाली टीमें
3. संजू सैमसन ने आज अपनी पारी के दौरान 10 छक्के लगाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है, संजू सैमसन के अलावा रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में इंदौर में 1 पारी में 10 छक्के लगाए थे, लेकीन बतौर विकेटकीपर ऐसा करने वाले संजू सैमसन पहले खिलाड़ी हैं.
4.संजू सैमसन ने आज 107 रनों की पारी खेली, जो भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गये सबसे ज्यादा रन है, इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था, उन्होंने 2022 में गुवाहटी में नॉट आउट 106 रनों की पारी खेली थी.
6. टी20 में लगातार 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
7.भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गये मैच में सूर्यकुमार यादव और राइली रासुव के नाम एक पारी में 8-8 छक्के के रिकॉर्ड दर्ज थे, लेकिन संजू सैमसन ने 10 छक्के के साथ इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है.
8. हेनरिक क्लासेन ने आज 2 छक्के लगाए, इसी के साथ वो एक कैलेंडर इयर में 100 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन चुके हैं, उनसे पहले क्रिस गेल 6 बार ये कारनामा कर चुके हैं, तो वहीं आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन भी ये कारनामा दोहरा चुके हैं.
9.डरबन में साउथ अफ्रीका को लगातार 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले इस टीम ने 2016 में यहां अंतिम बार जीत हासिल की है.
10.एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम
Post a Comment