भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन में आज तीसरा टी20 मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Cricket Team) ने भारत (Team India) को पहला झटका पहले ही ओवर में दे दिया था, लेकिन इसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भारतीय पारी को संभाला, जहां अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 25 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, तो वहीं तिलक वर्मा ने 56 गेंदों में 107 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाजो के अलावा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने 18 और रमनदीप (Ramandeep Singh) ने 15 रन बनाए. भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 1-1 रन बनाए, तो वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) अपना खाता भी नही खोल सके. वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 8 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम (Aiden Markram) के 29, हेनरिक क्लासेन के 41 और मार्को यांन्सेन के 54 रनों की बदौलत 208 रन बनाया, लेकिन अफ्रीका को 11 रनों से हार की वजह से सीरीज में 1-2 से पिछड़ना पड़ा है.
IND vs SA:मैच में रनों के साथ रिकॉर्ड की भी हुई बारिश
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गये इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो वहीं कई रिकॉर्ड टूटे, आइए नजर डालते हैं तीसरे टी20 (IND vs SA) मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर.
1.रमनदीप सिंह ने सिमलाने की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टी20 करियर की शुरुआत की, इससे पहले 2021 में सूर्यकुमार यादव ने अपने पहले टी20 में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ छक्का लगाकर अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी.
2.सबसे कम उम्र में टी20 में भारत के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज
3.संजू सैमसन आज अपना खाता नही खोल सके, इसके साथ ही अब वो पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार डक का शिकार बने हैं.
4.तिलक वर्मा ने आज शतकीय पारी खेली, इसी के साथ भारत पहली टीम बन गई है, जिसके 5 बल्लेबाजों ने टी20 में एक कैलेंडर वर्ष में शतक लगाया है, आईपीएल में इतने ही शतक एक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम हैं.
5.भारतीय टीम (IND vs SA) ने आज 219 रन बनाए, इसके साथ ही भारत पहली टीम बन गई है, जिसने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने का कारनामा किया है. भारत ने इस साल 8 बार ये कारनामा किया है, इससे पहले 2023 में भारत के नाम 7 शतक थे, जो जापान के बराबर थे.
6.सिमलाने ने आज भी सूर्यकुमार यादव को आउट किया, इसके साथ ही वो पहले गेंदबाज बन गये हैं, जिसने सूर्यकुमार यादव को 1 सीरीज में लगातार 3 बार आउट किया है.
7.तिलक वर्मा सबसे कम उम्र में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज था.
8.भारत ने आज पॉवरप्ले में 2 विकेट पर 78 रन बनाए, ये टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पॉवरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले 2018 में भारत ने ये कारनामा किया था.
9.भारत के खिलाफ सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
10.साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के लिए सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
11.हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर का टी20 में 12 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमे मिलर ने 42 गेंदों पर 53 रन बनाए हैं, जबकि हार्दिक ने उन्हें 6 बार आउट किया है.
12.एडेन मार्करम और वरुण चक्रवर्ती का टी20 में 8 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसमे एडेन मार्करम ने 51 गेंदों पर 88 रन बनाए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें 4 बार पवेलियन भेजा है.
13.द्विपक्षीय सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Post a Comment