भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज का गम भूलकर टी20 सीरीज का आगाज कर चुकी है. भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हार गये. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने से पहले दोनों देश का राष्ट्रगान हुआ. दोनों टीमें के फुल स्क्वाड के साथ मैदान पर उतरी. लेकिन मैदान में और ही हो गया. जिसे देखकर भारत के लोग और पूरी टीम ने हक्का-बक्का रह गयी. भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी में संजू और अभिषेक ने ओपनिंग के लिए उतरे.
साउथ अफ्रीका ने किया भारत के राष्ट्रगान का अपमान
जब दोनों टीमें मैदान में उतरी पूरे स्क्वाड के साथ लाइनअप हुए. मेजबान देश में भारत का पहला राष्ट्रगान शुरू हुआ. फिर एक या दो लाइन के बाद ही स्पीकर बंद हो गया. भारतीय टीम देखती रही. फिर अचानक राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ 2 लाइन के बाद फिर बंद हुआ. इसके बाद भारतीय टीम और दर्शक ने खुद ही राष्ट्र गान गाकर खत्म किया और जैसे ही खिलाड़ी खुद गाकर राष्ट्रगान खत्म किये. जैसे ही खत्म हुआ फिर स्पीकर में बजना शुरू हुआ. भारतीय टीम सोच में पड़ गयी और दुबारा आधा से राष्ट्रगान गाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका का राष्ट्रगान बजा और टीम ने एक बार में पूरा खत्म किया.
Technical issues arose while playing India's national anthem in South Africa....👇🏻#INDvSA
"साउथ अफ्रीका" pic.twitter.com/SE9Yb16opC
— Saurabh Tiwari (शांडिल्य) (@subhamt356) November 8, 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
Technical issues arose while playing India's national anthem in South Africa....👇🏻#INDvSA
"साउथ अफ्रीका" pic.twitter.com/SE9Yb16opC
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), सूर्यकुमार यादव (सी), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, अवेश खान
Post a Comment