आईपीएल 2025 (IPL 2025) जल्द ही होने वाला है. आईपीएल 2025 का आयोजन अगले साल होने वाला है, लेकिन फ्रेंचाइजी अभी से अपनी टीम बनाने में लग गई है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन 24 और 25 नवंबर को दुबई के जेद्दा शहर में आयोजित की है. आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती है.
हालांकि आईपीएल 2024 से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान की घोषणा कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी में आईपीएल खेला, लेकिन उनकी टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अंतिम मैच में मिली हार के साथ ही सीएसके की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को ही टीम की कमान सौंपी जा रही है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के मार्गदर्शन में वो एक बार फिर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ आयेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने किस खिलाड़ी को कितने में किया है रिटेन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमे 4 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को फ्रेंचाइजी ने सबसे अधिक 18 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है.
वहीं रविंद्र जडेजा को भी फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रूपये दिया है. इसके अलावा मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में बनाए रखा है, इसके साथ फ्रेंचाइजी ने शिवम दुबे को 11 करोड़ रूपये दिए हैं.
Post a Comment