आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने मेगा ऑक्शन की डेट, समय और जगह फाइनल कर दी है. 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से नीलामी की शुरुआत होगी जो 25 नवंबर तक चलेगी. आईपीएल 2025 (IPL 2025 Mega Auction) की ये नीलामी दुबई के जेद्दा में आयोजित होगी. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया है.
बीसीसीआई ने इन 574 खिलाड़ियो में 48 कैप्ड, 193 विदेशी, 3 एसोसिएट, 318 अनकैप्ड, 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है. अब इस नीलामी के बीच ऐसी खबर आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गये ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 1 टीम की कप्तानी सौंपी गई है, इसके साथ उन्हें 20.5 करोड़ में टीम ने अपने पाले में शामिल किया है.
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक मेगा ऑक्शन का आयोजन किया, जिसमे फैंस ने सभी 10 टीमों के लिए बोली लगाई, इस दौरान सबसे ज्यादा कमाल पंजाब किंग्स की टीम ने किया. रविचंद्रन अश्विन के इस मॉक नीलामी में ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स की टीम ने खरीदा.
ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में किया शामिल
पंजाब किंग्स की बात करें तो पंजाब किंग्स की टीम ही एकलौती ऐसी आईपीएल टीम है, जिसमे सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और ये सभी खिलाड़ी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. पंजाब किंग्स की टीम एकलौती ऐसी टीम है, जिसके पास 110.5 करोड़ की सबसे ज्यादा पर्स मौजूद है. ऐसे में पंजाब किंग्स सबसे बड़ी बोली लगा सकती है.
रविचंद्रन अश्विन के मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऋषभ पंत पर 20.5 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स की टीम अपने पाले में करने में सफल रही तो उन्हें कप्तान बनाने के साथ ही बतौर विकेटकीपर मैदान में उतार सकती है.
इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने इस नीलामी में अर्शदीप सिंह को भी 13.5 करोड़ रूपये में आरटीएम के माध्यम से अपनी टीम में शामिल किया है.
Post a Comment